
देर रात्रि बीकेएस तिवारी गिरोह के सदस्य द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है । केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बरियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में यह घटना घटी है । बता दे कि अपराधियों द्वारा पहले चार राउंड हवाई फायरिंग की गई फिर एक वाहन में आग लगा दिया गया, घटना के बाद बीकेएस तिवारी नामक ग्रुप का पर्चा छोड़कर वह सभी फरार हो गए । पर्चा में उन्होंने लिखा है कि हजारीबाग जिले में जितने भी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं उसमें कोल ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी दिया जाता है कि हमें मैनेज कर अगर नहीं चलते हैं तो अंजाम बुरा होगा । साथ ही साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी यह धमकी दी गई है कि सभी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट कंपनी के दलाल बन गए हैं , वेहोश में रहे आगे अंजाम बुरा होगा ।