जमशेदपुर: बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मान सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया, यह आयोजन सिद्धांगोड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो, विधायक भानु प्रताप साही सहित हजारों की संख्या में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष सहित बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को अतिथियों की ओर से सम्मानित किया गया, वंही अथितियों ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में अपने भाषण के जरिये नई ऊर्जा भरने का काम किया, भाषण के माध्यम से सांसद विधायक ने कार्यकर्ताओ को विधानसभा चुनाव में कोल्हान के सभी 14 सीटों पर जीत का मुलमंत्र भी दिया गया, वंही विधायक भानु प्रताप साही ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी बहुमत के साथ जीत कर झारखण्ड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम के साथ साथ कोल्हान के सभी 14 सीट बीजेपी के पल्ले में जा सकती है, क्योंकि जनता इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में दिखा चुकी है, उन्होंने झारखण्ड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य कि हेमंत सरकार केवल लूट खसोट कि राजनीती कर रही है, उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में बालू का खेल खेल रही है, उन्होंने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला।
भानु प्रताप साही, विधायक, बीजेपी।