भारी भरकम बिजली बिल बोझ के तले दबे ग्रामीण विधुत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, इस दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद थेवीओ—– जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत के खपचा डूंगरी और गोयला डेरा के सैकड़ो ग्रामीण इन दोनो विद्युत विभाग के कार्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान है लगभग सैकड़ो ग्रामीणों के घर बिजली विभाग के तरफ से गलत बिजली का बिल भेज दिया गया है 200 रुपये बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को 50 हज़ार का बिल थमाया गया है जिसकी वजह से ग्रामीण काफी परेशान है विभाग द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई न होता देख ग्रामीण क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी के साथ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के करनडीह स्थित कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, विधायक मंगल कालिंदी ने कार्यपालक अभियंता को 21 दिन का समय देते हुए 21 दिनों के अंदर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि 21 दिनों के अंदर विभाग द्वारा उनकी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा साथ उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली फ्री का ऐलान किया गया है जिसका लाभ इस माह से झारखंड के लोगो को मिलेगा