
जमशेदपुर
पकड़ा गया आरोपी ओड़ीशा के कटक का रहने वाला सीलन कुमार जैना (32) है. रेल पुलिस आरोपी से थाना में पूछताछ कर रही है. वहीं पीड़िता को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ओड़ीशा से जमशेदपुर काम की तलाश में आया था. इसी बीच वह शराब पीने के लिए जुगसलाई-स्टेशन रोड स्थित छप्पन भोग के पास गया था. वहां उसे बच्ची टहलते हुए दिखाई दी. उसने बच्ची को कुरकुरे खिलाने का लालच दिया और अपने साथ आउटर के पास यार्ड में खड़ी एक कोच में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए और आरोपी को, पकड़ लिया.
इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गई. इसके बाद तत्काल आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर अपने साथ ले गई. सूचना मिलने पर रेल एसपी पुष्कर और डीएसपी जयश्री कुजूर टाटानगर रेल थाना पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की. बता दें कि पीड़ित बच्ची अपनी मां के साथ स्टेशन क्षेत्र में ही रहती है और इधर-उधर मांग कर अपने जीवन यापन करती है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है