
मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सत्यम सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, सिदगोड़ा मुखी बस्ती मे इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र के छात्रों के बिच यहाँ पाठ्य सामग्री का वितरण इनके द्वारा किया गया, इन्होने कहा की देश के जन नेता राहुल गाँधी की सोच है की देश का प्रत्तेक बच्चा शिक्षित हो, और इस उद्देश्य को पूर्ण करने मे युवा कांग्रेस लगी है, अगर हमरा देश शिक्षित होगा तभी हमारी उन्नति संभव है, और इसी के निमित्त आज उनके जन्मदिन को इन बच्चों के साथ मिलकर मनाया गया. वहीँ इस दौरान सभी ने मिलकर संविधान को अक्षुन्न रखने का शपथ भी लिया.