
पुलिस ने मौके पर पहूंचकर मामले कों शांत करवाया, बता दें की जमीन का मामला वर्षो से न्यायलय में लंबित है और अभी तक इसका फैसला नहीं आया है, जबकि एक पक्ष जमीन में बार बार निर्माण कार्य करने के प्रयास में जुटा है, जिसका विरोध लगातार दूसरा पक्ष कर रहा है, शनिवार कों भी सुबह के वक्त एक पक्ष ने ताला खोलकर निर्माण कार्य करने की कोशिश की जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया, जिसके बाद मामला हो हंगामा तक पहुँच गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहूंचकर दोनों पक्ष कों शांत करवाया और निर्माण कार्य कों बंद करवाया.