
चांडिल/Jagannath Chatterjee मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अयोजित 7 दिवसीय आनंद सबके लिए कार्यक्रम का श्याम कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी एवं उपाध्यक्ष राजीव साव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों, राहगीरों, एवं गाड़ियों मे सफर कर रहे यात्रियों को रास्ते मे ठंडा शर्बत पिलाया गया, यह कार्यक्रम लगातर 7 दिनों तक चलेगा प्रत्येक दिन अलग अलग तरह का ठंडा शर्बत एवं फल का वितरण किया जायगा. जिससे इस उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत मिल सके. युवा मंच द्वारा आयोजित ठंडा शर्बत वितरण कार्यक्रम की लोगों ने सराहना की. मौके पर संजय चौधरी, दुर्गा चौधरी अश्विनी शर्मा, बिकास रूंगटा, रोहित चौधरी, आयुष, गौरव, चंदन, हरीश सहित कई लोग सामिल थे.
