जमशेदपुर
- उन्होंने कहा की झामुमो चाहती है की प्रधानमंत्री बार बार झारखण्ड की धरती पर आये ताकि इससे इंडी गठबंधन कों और मजबूती मिले, साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी के पद छोड़ने के मामले मे कहा की पांच वर्षो मे ही कुणाल षाडंगी कों भाजपा की नीति समझ आ गई, भाजपा ने केवल कुणाल षाडंगी कों अपमानती नहीं किया है बल्कि युवाओं का अपमान किया है, साथ ही कहा की जमशेदपुर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों ने उनके प्रतिनिधि कों एक लाख की बढ़त मिलेगी.