जमशेदपुर में आल इंडिया माइनॉरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट के द्वारा शहर के तमाम धार्मिक स्थानों के सीमांकन एवं अवैध कब्जा को मुक्त किये जाने की मांग जिले के उपायुक्त से की गई है.
इन्होंने कहा कि विगत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की आड़ में अवैध रूप से साकची बिरुपा रोड में मंदिर के ढांचे का निर्माण कर प्रतिमा की स्थापना की गई है, जो गलत है, इन्होंने कहा कि शहर में इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है, ऐसे में जिला प्रसाशन को चाहिए की शहर के तमाम मंदिर, मस्जिद,कब्रिस्तान, ईसाई समुदाय के कब्रिस्तान, जाहेरथान का सीमांकन कराए और अवैध कब्जे को मुक्त कराए.