रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू और आसपास के क्षेत्रों से अवैध बालू के परिचालन के विरुद्ध बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव एवं बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग लगातार अभियान चला रहे हैं। बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने सोमवार रात लगभग 2.30 बजे बुंडू टोल प्लाजा के पास से चार हाइवा को जब्त किया है। इस संबंध में बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया कि वे देर रात रांची-टाटा रोड पर गश्त पर थे। गश्ती के दौरान ही अवैध बालू लदे चार हाइवा को बुंडू टोल प्लाजा के पास जब्त किया गया। सीओ ने कहा कि चारों हाइवा के चालक गाड़ी वहीं छोड़ फरार हो गए । अपना पक्ष रखने हेतु गाड़ी वाहन मालिक भी उपस्थित नहीं हुए। बालू से संबधित कोई कागजात भी नहीं मिला। बालू के अवैध होने के कारण चारों हाइवा को बुंडू थाने को सौंप कर प्रथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बालू लदे वाहनों के लगातार पकड़े जाने से बालू माफियों के बीच हड़कंप व्याप्त है।