चांडिल। अनुमंडल के ईंचागढ प्रखंड क्षेत्र के टीकर गांव में प्रदीप महिला मंडल के सरकारी राशन दुकानदार के द्वारा कोरोना काल मे प्रधानमंत्री द्वारा कार्ड धारियों को राहत के लिए दिया जाने वाला राशन सामग्री विगत चार – पांच महीनों से राशन नहीं दिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजित लोहरा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा इस संबंध में इससे पूर्व इचागढ़ के प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था परंतु कुछ कार्रवाई नहीं हुई। एसडीओ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया ईचागढ़ सीओ से मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई किया जाएगा।