टाटा कंपनी द्वारा बारीडीह बाजार का मार्ग अवरुद्ध किए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. शुक्रवार से ही लोगों एवं स्थानीय दुकानदारों ने टाटा स्टील के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जो शनिवार को भी जारी रहा. बता दें कि बारीडीह वर्कर्स फैल्ट के चारदीवारी का निर्माण टाटा स्टील करने जा रही है. जिससे बारीडीह बाजार का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. साथ ही बड़ी आबादी को बिरसानगर और नीलडीह जाने के लिए गोलमुरी होकर जाना पड़ेगा, जिससे लोगों को अधिक दूरी तय करनी होगी. दुकानदारों का कहना है कि फ्लैट के चारदीवारी का निर्माण होगा तो बाजार का एंट्रेंस बंद हो जाएगा जिससे लगभग 200 से ज्यादा दुकानदार प्रभावित होंगे. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार को स्थानीय विधायक सरयू राय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दुकानदारों की समस्या को सुना. वैसे विधायक ने साफ तौर पर कह दिया है कि दुकानदारों के हित को ध्यान में रखते हुए टाटा स्टील को काम करना होगा वहीं शनिवार को पुनः कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे ने स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को लेकर विरोध जताया. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील साजिश के तहत बारीडीह बाजार का अस्तित्व समाप्त करने पर तुली है. उन्होंने बताया कि चहारदीवारी निर्माण होने से बाजार में किसी अनहोनी होने की स्थिति में राहत और बचाव कार्य करने के लिए भी कोई रास्ता नहीं बचेगा. फिलहाल चारदीवारी के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. स्थानीय दुकानदारों का विरोध अभी भी जारी है.