जमशेदपुर में भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा के मंडल प्रभारियों एवं नए प्रभारियों के मनोनयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया को शनिवार को सम्पन्न करवाया गया जहां सभी को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेवारी सौंपी गई।
गौरतलब हो कि विगत दिनों भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यसमिति सम्पन्न हुई थी और मोर्चा के गठन के बाद प्रभारियों की नियुक्ति नही हुई थी, जिसको देखते हुए प्रभारियों की नियुक्ति की गई, साथ ही नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई । बिस्टुपुर के तुलसी भवन में इस बाबत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी को नियुक्ति पत्र देकर नई जिम्मेवारी सौंपी गई । मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये सभी नए पदाधिकारी ऊर्जावान है और पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।