चांडिल। श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा की एक बैठक कॉलेज स्तिथ हनुमान मन्दिर में हुई जिसमे रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई, बैठक मे सर्वसम्मति से संजय चौधरी को अध्यक्ष एवं पिन्टू वर्मा को सचिव चुना गया वही मनोज राय को कोषाध्यक्ष एवं गणेश वर्मा को लायसेंसि नियुक्त किया गया। इसके आलावा अरुप दां, एवं समीर कुण्डु को उपाध्यक्ष, रुपेश दां, और लालटु दास को सहसचिव अशोक झा को विधि सलाहकार, और राहुल वर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा पंद्रह सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की विगत दो वर्षो से कोरोना काल के कारण झण्डा जुलुस एवं संस्कृतिक कार्यक्रम बंद थे, लेकिन इस वर्ष सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार भव्य एवं विशाल झंडा जुलुस एवं धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाया जाएगा। बैठक मे मुख्य रूप से दिलिप सिंह, मंटू खैतान, धनेश्वर तिवारी, मनोज सिन्हा, राजू दां, शेखर कुमार, योगेश जायसवाल, अरुण भगत, मनोज वर्मा, संतोष गुप्ता, यादव लाल भगत, अलोक राम, सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।