बिहार में आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, अब बुधवार को ही हो सकेगा काम

बिहार में बैंक को लेकर बड़ी खबर है. प्रदेश में शनिवार (26 मार्च 2022) से लेकर मंगलवार (29 मार्च) तक बैंक बंद रहेंगे. इस अवधि में किसी भी तरह का बैंकिंग कार्य नहीं होगा. बैंक के लगातार 4 दिन तक बंद होने से आमलोगों को कठिनाइयों का  सामना करना पड़ सकता है. बैंकबंदी के कारण सभी जरूरी काम अब 30 मार्च से ही निपटाए जा सकेंगे. पैसे निकालने के साथ ही पैसे जमा करना और लोन से संबंधित काम इस दौरान बाधित रहेंगे. लगातार 4 दिनों तक बैंकों के बंद होने को लेकर आमलोगों को पहले ही सतर्क कर दिया गया था, ताकि वे अपना जरूरी काम निपटा लें और बैंक बंद होने की वजह से उन्‍हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
दरअसल, 26 मार्च को चौथा शनिवार है. इस वजह से बैंक नहीं खुलेंगे. इसके बाद 27 मार्च को साप्‍ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 28 और 29 मार्च को बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है. इसमें सभी बैंक कर्मचारी शामिल होंगे, इस वजह से बैंक बंद रहेंगे. दो दिवसीय हड़ताल ने आमलोगों की समस्‍या को और बढ़ा दिया है. बैंक कर्मचारी यूनियन अपने विभिन्‍न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान पहले ही कर रखा था. इसके बावजूद इसे टालने का प्रयास नहीं किया गया, जिस वजह से बैंकों का शटर डाउन रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!