जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत गांधी घाट के पास ट्रेलर की चपेट में आकर घायल हुए मानगो दाईगुटू निवासी हर्ष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई थी. इधर घटना में घायल रौशन भी जिंदगी से जंग हार गया. गुरुवार तड़के तीन बजे उसने टीएमएच में दम तोड़ दिया. मौत की खबर से पूरे दाईगुटु में शोक की लहर फैल गई है. बीते दिनों ही बस्ती से हर्ष की शव यात्रा निकली थी, अब बस्ती से एक और शव यात्रा निकलने से लोग शोकाकुल है. आज शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद रौशन के आवास से शव यात्रा निकाली जायेगी. बता दे कि मंगलवार की दोपहर स्कूटी पर सवार होकर हर्ष और रौशन अपने एक और साथी के साथ कदम लिंक रोड जा रहा था, तभी गांधी घाट के पास एक ट्रेलर ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया जिससे हर्ष और रौशन घायल हो गए थे. इलाज के लिए दोनो को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनो को टीएमएच रेफर कर दिया गया था.