जमऐदपुर : जमशेदपुर समेत अन्य इलाकों में नागरिक सुविधाएं देने वाली टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पहले जुस्को) का मुख्य कार्यक्रम कंपनी के प्रांगण में ही आयोजित हुआ. टाटा स्टील यूटिलिटीज के एमडी तरुण डागा ने इस कार्यक्रम में झंडोतोलन किया और ने लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई दी. उन्होंने यहां सुरक्षा विभाग की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली. अपने संबोधन में कंपनी के एमडी ने कहा कि तेजी से चीजें बदल रही है. इन बदलावों को आत्मसात करते हुए बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करना और सुरक्षा के साथ अपने कार्यों को करना यह बड़ी प्राथमिकता होगी, जिसके लिए हम लोग तत्पर रहकर काम करते आये है और आगे भी करेंगे. एमडी ने कहा कि कोरोना काल का यह दूसरा गणतंत्र दिवस है और खुशी की बात है कि कोरोना के भीषण महामारी के बीच भी हम लोगों ने जनता को दी जाने वाली सेवाएं को जारी रखा और इसके लिए कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है, जिसके लिए कंपनी और जनता उनको आभार प्रकट करता है. एमडी ने कहा कि तेजी से देश, राज्य और हमारे आसपास की जीचें बदल रही है. जनता की अपेक्षाएं बदल रही है, जिस पर हम लोग खरा उतरेंगे. उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की पहल का स्वागत भी किया. इस मौके पर टाटा स्टील यूटिलिटीज के वरीय अधिकारी मौजूद थे. सीमित लोगों के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.