ईंचागढ़ के पुराना पाटपुर में आजसू पार्टी का मिलन समारोह संपन्न, कई लोगों ने लिया पार्टी की सदस्यता।

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईंचागढ़ प्रखंड के पुराना पाटपुर में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए. इस अवसर पर मिलन समारोह में विभिन्न गांव के कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता लिया, पार्टी की सदस्यता लेने वालों में कई महिलाएं भी शामिल थी. हरेलाल महतो ने सभी का आजसू पार्टी में स्वागत किया तथा सदस्यता दिलाया. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ की पहचान सोनार पातकुम के नाम से जाना जाता था लेकिन इस समय खराब सड़क, लचर स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था, पेयजल संकट, हाथी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं ने पहचान बना लिया है, इसे बदलने की जरूरत है. हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के खोए हुए स्वाभिमान को वापस लौटाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ को फिर एक बार सोनार पातकुम की पहचान दिलाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा. इस मौके पर चांडिल प्रखंड प्रभारी गौरी प्रसाद लायेक, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरूण महतो, ईचागढ़ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तपन उरांव, अशोक लायेक, तपन उरांव, दुर्गा प्रसाद गोप, कार्तिक प्रमाणिक, सुग्रीव महतो, देबु गोराई, निमाई गोप, चितरू गोप, रामकृष्ण गोप, सव्यसाची महतो आदि मौजूद थे.इन्होंने लिया आजसू पार्टी की सदस्यताडॉ देवीलाल पटेल, बैद्यनाथ कैवर्त, सहदेव कांसाहारी, श्रवण मांझी, रतन सिंह मुंडा, अश्विनी कैवर्त, गोपाल सिंह मुंडा, छुटु सिंह मुंडा, विष्णु कैवर्त, मुरलीधर मांझी, बैद्यनाथ जालिया, विफल मांझी, सोमचांदसिंह मुंडा, राजकिशोर गोप, चंदन लोहारा, बहादुर लोहरा, राधेश्याम मांझी, रामेश्वर मांझी, गोवर्धन सिंह मुंडा, कामदेव कैवर्त, अनादि कैवर्त, कैलाश महतो, भुवनेश्वर गोप आदि ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *