जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत मुखिया डांगा के समीप फाइनेंस कंपनी के द्वारा फाइनेंस के पैसे बकाये को लेकर ड्राइवर तथा खलासी की बेधड़क पिटाई कर दी गई ।
घायल ड्राइवर धर्मेंद्र एवं खलासी संजय को इलाज़ के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, घायल ने बताया कि मुखिया डांगा के पास फाइनेंस कंपनी के लगभग 7 से 8 लोग उनके ट्रक को रोकवाने का प्रयास किया , जब उन्होंने ट्रक नही रोका तो जबरन ओवरटेक कर उनका ट्रक रूकवाया और लाठी डंडे से दोनों की बेधड़क पिटाई कर दी , दोनों घायलों को इलाज़ के लिए पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुँचाया ।