जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर रांची (बिरसा मुंडा हवाई अड्डे) से देश की आध्यात्मिक राजधानी अयोध्या धाम (महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे) तक सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग की है।


सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण सुरेश शर्मा लिप्पू ने बताया की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में राम जन्मभूमि पर श्री रामलला के नवनिर्मित भव्य मंदिर का उद्घाटन देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ है। देश के हिंदुओं का आस्था प्रभु श्री राम से जुड़ा हुआ है, प्रदेश भर से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी अभी से ही श्री रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। विगत दिनों हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अब लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है और लोग अपने प्रभु श्रीराम के दर्शन पाने को अतिउत्साही है। पूरा देश राम की भक्ति झूमता नजर आ रहा है।
उन्होंने बताया की मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीताजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!