जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में साढ़े तेरह करोड़ के लागत से कुल 179 योजनाओं का शिल्यान्यास एवं चार मशीनों का उद्घाटन भी किया गया । इन चारों मशीनों सफाई के कार्य मे लगाए जाएंगे , वहीं योजनाओं में नाली निर्माण व पेबर्स ब्लॉक के सड़क शामिल होंगे । कार्यक्रम में मंत्री बनना गुप्ता ने शामिल होकर तमाम योजनाओं का शिल्यान्यास किया , इन तमाम योजनाओं को अगले चार महीनों में पूरा किया जाना है । नगर विकास एवम आवास विभाग एवं 15 वे वित्त आयोग के राशि से इन कार्यों को सम्पन्न करवाया जाएगा ।