मानगो समता नगर में विधायक निधि से बन रहे नाली में बरती जा रही थी घोर अनियमितता

मानगो समता नगर में विधायक निधि से बन रहे नाली में बरती जा रही थी घोर अनियमितता । संवेदक स्थानीय लोगों को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने मनमर्जी से काम कर रहे थे । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी दिया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम के द्वारा विधायक निधि से समता नगर में नाली का निर्माण कराया जा रहा है स्थानीय लोगों ने बताया नाली की गुणवत्ता इतनी खराब है कि इससे अच्छा नाली नहीं बनता तो ठीक रहता । बिना जमीन की खुदाई किए हुए ऊपर में ही नाली बनाया जा रहा हैं । नीचे ईंट की बिछाई नहीं की गई हैं । सरिया प्राकलन से दुगुने दूर में बांधी गई थी । गिट्टी की गुणवत्ता इतनी अधिक घटिया है कि हाथ से मसलने से गिट्टी टूट जा रहा है । नाली के तलहटी में सरिया नहीं बांधी गई । जमीन से 6 इंच ऊपर नाली का निर्माण कराया जा रहा है । सारा काम नगर निगम के कनीय अभियंता नंदू कुमार के देखरेख में हो रहा है । मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है। नगर निगम के अभियंता निविदा मैनेजमेंट में मशगूल है सरकारी रुपए का दुरुपयोग खुलेआम किया जा रहा है नाली की सूरत इतनी अधिक बदसूरत है कि किसी भी मायने में यह तकनीकी मापदंड से नहीं बन रहा है। संवेदक अपने बाहुबलता से काम को निष्पादित कर रहें है स्थानीय लोगों ने जब गुणवत्ता के बारे में सवाल पूछा तो संवेदक ने गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पूरे मामले की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी एवं उपायुक्त दिया । विकास सिंह ने कहा कि नाली का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है। कार्य से संबंधित अभियंता नंदू कुमार के ऊपर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । साथ ही पूरे मामले की जानकारी नगर विकास सचिव को ट्विटर के माध्यम से दी जाएगी । इसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई नाली को ध्वस्त कर दोबारा नहीं बनाया गया तो समता नगर के लोगों के साथ कार्यस्थल में धरने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । विकास सिंह ने कहा मानगों में सरकारी पैसे का बंदरबांट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संवेदक कितना भी बड़ा बाहुबली हो अथवा उसके संबंध कितने भी बड़े राजनेता से हो गलत का विरोध हर हाल में किया जाएगा । कार्यस्थल पर मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, विजय ठाकुर , जीवत झा ,भोला सिंह, सौरभ तिवारी, धीरेंद्र यादव ,मोहन यादव, तरुण यादव, संतोष ठाकुर, राम अवतार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *