राँची: अपने अलग अलग अंदाज में नज़र आने वाले रांची के विधायक सीपी सिंह बजट सत्र के दौरान एक बार से अलग अंदाज में दिखे, सदन में जाने से पूर्व विधायक ने थर्माकोल से बने बीजेपी के चिन्ह वाले टोपी पहन कर सदन पहुंचे।
इस बाबत पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि इस तरह के टोपी पहनने का है क्या राज है तो उन्होंने कहा कि झारखंड में नए-नए कांग्रेसी हिंदू बन रहे हैं और ये लोग सीपी सिंह को सर में रंग लगाने का प्रयास करेंगे। इस वजह से वह अपने सर को बचाने के लिए खिलता हुआ कमल का टोपी पहन कर आए हैं ।