राँची: 10 लाख इनामी TSPC का जोनल कमांडर भीखन गंझु, लेवी की रकम के साथ गिरफ्तार……

राँची: 10 लाख इनामी टीएसपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझु को राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके एक और साथी राहुल की भी गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से लेवी की रकम बरामद किये गए है। जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

दरअसल झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए डीजीपी के नेतृत्व में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई में लगी हुई है। इसी कड़ी में 10 लाख इनामी नक्सली संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझु को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया।

जिले के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।जिसके बाद छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। टीएसपीसी का जोनल कमांडर भीखन गंझु और उसका साथी राहुल कुमार मुंडा चतरा का रहने वाला है। भीखन रांची में लंबे समय से सफेदपोश बनकर सदर थाना क्षेत्र के ढेलाटोली इलाके में रह रहा था और इलाज करा रहा था। लगभग 40 वर्षीय भीखन पर 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

इनके पास से लेवी के 1232270 रुपये बरामद किए गए हैं।साथ ही 7 मोबाइल, दो राउटर, पार्टी का लेटर पैड, एक लैपटॉप, पेन ड्राइव, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड,चेक बुक और स्कूटी बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *