जमशेदपुर के आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कीताडीह के स्वर्गीय मुनीर खान के धर्मपत्नी रशीदा बेगम जहां उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 पर मेरे पति मुनीर खान अपने तीन बेटियों को कोर्ट के माध्यम से 3 बेटी एवं एक बेटा को बराबर बराबर हिस्सा कर दिए थे परंतु पुत्र मनोहर खान दो शादी करने के बाद दोनों पत्नी को एक जगह पर रखना चाहता है जिसके लेकर मनोहर खान एवं उसकी पत्नी हमेशा रशीदा बेगम और उसकी तीन बेटियों को गाली गलौज कर जान मारने का धमकी देते हैं वही उन्होंने बताया कि दिनांक 21.01.2022 को परसुडीह थाने पर लिखित शिकायत किया गया है वहीं उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के द्वारा कीताडीह मदरसे पर कमेटी के साथ एक बैठक किया गया बैठक पर स्वर्गीय मुनीर खान के धर्मपत्नी रशीदा बेगम तीन बेटी एवं बेटा मनोहर खान उसकी धर्मपत्नी एवं कमेटी के लोग मौजूदगी पर लिखित निर्णय लिया गया परंतु थाना का शिकायत एवं कमेटी के निर्णय को ठुकरा कर पीड़ित मां एवं तीन बहनों को जान मारने की धमकी देते है जहां रशीदा बेगम ने बताया कि मनोहर खान एवं उसकी पत्नी जय जाद हड़पने के कारण इस तरीके का हरकत कर रहा है आगे जान की खतरा बनी है वही आज दिनांक 21.02.2022 को रशीदा बेगम एवं तीन बेटियों को लेकर पहुंचे एस एस पी कार्यालय पर लगाया न्याय की गुहार।
इसकी सारी जानकारी स्वर्गीय मुनीर खान की पत्नी रशीदा बेगम ने दिया।
साथ उपस्थित रही बड़ी बेटी रेशमा खातून, मझली बेटी शबाना खातून, छोटी बेटी चांदनी खातून मौजूद रही।