साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी निवासी सुनील अग्रवाल की बहन से बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों ने रविवार देर रात एक और घटना को अंजाम दिया है. जहां साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी निवासी सुनील अग्रवाल की बहन से बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने सुनील अग्रवाल की बहन का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर उड़ा लिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि सुनील अग्रवाल के घर पारिवारिक समारोह था जो होटल गंगा रेजीडेंसी में आयोजित था. वहां से बाराद्वारी डॉ अंजू बाजोरिया के घर के समीप स्थित अपने भाई के घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल सुनील अग्रवाल ने साकची थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. मामले की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि इस हफ्ते शहर में अपराधियों ने जमकर तांडव किया है. लूट और छिनतई की घटना ने पुलिस की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. अब तक किसी भी मामले का उद्भेदन करने में जिला पुलिस नाकाम रही है. बता दें कि बीते सोमवार को अपराधियों ने छगनलाल दयालजी ज्वैलर्स के कर्मी से 32 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था, वही शुक्रवार को साकची बाजार में हॉल मार्किंग कराने के बाद ज्वेलरी के कर्मचारी से फर्जीवाड़ा कर 10 लाख रुपए के गहने लूट लिए गए. इधर रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से मंगलसूत्र लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है, कि मंगलसूत्र का कीमत लगभग ढाई लाख रुपए के आसपास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *