पिछले कई दिनों से जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का वेतन लंबित है जहां अपने वेतन की मांग को लेकर जुगसलाई दौरे के दौरान विधायक मंगल कालिंदी के समक्ष सफाई कर्मियों ने अपनी समस्या को रखा जहां विधायक द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से बात कर जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया, कोई जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि नगर परिषद के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्य का निरीक्षण करने वह पहुंचे जहां उन्होंने सफाई कर्मियों की परेशानी को जाना और 1 सप्ताह के अंदर इनके लंबित वेतन के भुगतान पर सहमति बनी है