जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह में ₹5 में मध्यान भोजन का शुभारंभ किया है। बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान्ह भोजन के नाम से सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक सरयू राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। ₹5 में दोपहर का भोजन लोगों को मिलेगा भरपेट ₹5 में लोग भोजन कर पाएंगे। वैसे विधायक सरयू राय की इस पहल की पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है ।वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर किसी को यह योजना पसंद आए तो अपने क्षेत्र में लागू कर सकता है। लेकिन विधायक सरयु राय ने साफ तौर पर कह दिया कि कोई भी व्यक्ति यहां आकर ₹5 में भोजन कर सकता है ।जबकि प्रतिदिन सब्जी अलग-अलग रहेगा हालांकि चार रोज पहले से ट्रायल चल रहा था और आज इसका विधिवत शुभारंभ कर दिया गया।