
यहाँ पंडाल कों केदारनाथ मंदिर का रूप दिया गया है, उद्घाटनकर्ता के रूप मे यहाँ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित रहे, जहाँ पंडाल का उद्घाटन के पश्चात उन्होंने पूजा अर्चना भी की, मौके पर पूजा समिति के संरक्षक अविनाश सिंह राजा, भाजपा नेता नीरज सिंह समेत कई अतिथि मौजूद रहे, सभी ने इस दौरान मौजूद क्षेत्रवासियों कों दुर्गा पूजा की शुभकामना दी, अतिथियों ने कहा की कोरोना काल के बाद इस वर्ष बिना बंदिश के लोग पूजा मना सकेंगे और माता दुर्गा ऐसे ही सबपर अपना आशीर्वाद बनाये रखे.