जमशेदपुर के मानगो संकोसाई रोड नंबर 5 जयप्रकाश नगर स्थित जेपी स्कूल में शनिवार को सिटीजन फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया. शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग, सामान्य मेडिसिन, शल्य चिकित्सा तथा अन्य रोगों के विशेषज्ञों द्वारा सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य का जांच एवं उचित परामर्श दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए संस्था द्वारा बताया गया, कि शिविर में जांच कराने पहुंचे मरीजों को नि:शुल्क परामर्श के साथ उपचार एवं दवाइयां भी मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए संस्था ने डॉक्टर गोस्वामी के प्रति आभार प्रकट किया और ऐसे शिविरों के माध्यम से समाज सेवा जारी रखने का संकल्प भी लिया.