राजनगर प्रखंड कार्यालय के पीछे उराँव टोला में इन दिनों पेयजल की घोर समस्या लोगों बाकी परेशानी का सबब बनी हुई है।जिसका मुख्य कारण उराँव टोला चौक में लगा सोलर पंप(जलमीनार) तीन वर्षों से खराब पड़ा है।केवल नलकूप के सहारे लोग अपनी प्यास बुझा रहे है।वह भी बराबर खराब होता रहता है।और गंदा पानी निकलता है।बढ़ती गर्मी और गले की प्यास बुझाने का एक मात्र सहारा नलकूप है।वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जलमीनार की मरमती कराई जाय, या पेयजल की कोई उचित व्यवस्था की जाय।