चाईबासा को महिला समिति सदस्य पर जानलेवा हमला, गंभीर अवस्था में टीएमएच में भर्ती, तीन उंगलियां भी काटी


जमशेदपुर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार निवासी रेशमा खातून पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर रेशमा को घटनास्थल पर ही लहूलुहान अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. इधर पास ही मौजूद छोटी मुन्नी और गीता तिग्गा ने इसकी सूचना रेशमा के पति मो इब्राहिम को दी जिसके बाद रेशमा को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने पर रेशमा को टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना इतनी दर्दनाक थी की हमलावरों ने रेशमा के हाथ की तीन उंगलियां काट दी. सिर पर धारदार हथियार से हमला किया और पूरे शरीर पर भी हमला किया. रेशमा महिला समिति की सदस्य है और जिले के थानों में दर्ज मामलों का निबटारा करती है. जानकारी देते हुए रेशमा के पति मो इब्राहिम ने बताया कि जिले के थानों में दर्ज बड़े मामलों में भी पुलिस उनकी पत्नी को आगे कर समझौता करवाती थी. यही कारण है कि आज उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया है. इब्राहिम ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कारण ही उनकी पत्नी का ये हाल है. उन्होंने बताया कि यह हमला किसने किया इसकी जानकारी नहीं है. मस्जिद मोहल्ला में छोटी मुन्नी के घर के आगे कुछ अज्ञात ने पत्नी पर हमला किया है. फिलहाल रेशमा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!