जमशेदपुर में होली के त्योहार में किसी तरह की परेशानी जनता को न हो इसके लिए मानगो नगरपालिका के द्वारा तैयारियां पूरी

जमशेदपुर में होली के त्योहार में किसी तरह की परेशानी जनता को न हो इसके लिए मानगो नगरपालिका के द्वारा तैयारियां पूरी रखी गई है, खासकर पेयजल की समस्या हेतु व्यपाक तैयारी की गई है , मानगो नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने इस बाबत कहा कि जनता को किसी प्रकार की समस्या नगरपालिका नही होने देगी, पेयजल , सफाई जैसी तमाम सुविधाओं को पूर्व से ही दुरुस्त रखा गया था, साथ ही अतिरिक्त पेयजल हेतु तमाम टैंकर तैयार है, जहां भी समस्या सामने आएगी वहां टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी, वही उन्होंने कहा कि जनता को अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या हो तो नगर पालिका के तमाम सिटी मैनेजर या फिर उनसे सीधे व्हाट्सएप्प के माध्यम से लोग संपर्क कर सकते है, नगरपालिका त्वरित रूप से समस्या का समाधान करेगी, वहीं उन्होंने सभी से सावधानी के साथ होली को मनाने की अपील की है , उन्होंने कहा कि कोरोना अभी कम हुआ है खत्म नही हुआ है इस बात को ध्यान में रखते हुए लोग होली मनाये और सुरक्षित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!