जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर निवासी भगवान सिंह पर युवक ने पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में भगवान सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. भगवान सिंह वेल्डर का काम करता है. घटना की जानकारी देते हुए भगवान सिंह ने बताया कि वह पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था. अचानक से उसे एक युवक ने आवाज लगाकर रोका. रुकते ही युवक ने उसपर पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया. बीच बचाव करने के बावजूद वह हमला करता रहा. परिजनों ने बीच बचाव करते हुए उसे बचाया और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में थाने में शिकायत नहीं की गई है.