करीम सिटी कॉलेज के दो छात्रों पर हुआ जानलेवा हमला

आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड पर सोमवार को दोपहर बाद कोहिनूर टावर के पास करीम सिटी कॉलेज के दो छात्रों अफरीदी खान और अयान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ईदगाह मैदान का रहने वाला जीशान 14-15 युवकों के साथ आया और अफरीदी और अयान को रोककर उस पर हमला कर दिया। डंडा और बैट से मार कर अफरीदी और अयान को लहूलुहान कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीम सिटी कॉलेज मानगो कैंपस के कक्षा 11 के छात्र अफरीदी खान और अयान खान की स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। कोहिनूर टावर के पास बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। दोनों छात्रों को कई जगह गंभीर चोट आई है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर घायल छात्रों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल छात्रों को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना है कि दोनों छात्रों को इस कदर पीटा गया कि उनके मुंह से खून निकल रहा है। परिजनों ने बताया कि हमलावर छात्रों ने घटनास्थल पर हवाई फायरिंग भी की। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *