जमशेदपुर के एबीएम कालेज में इंटर के छात्रों से एनुअल एग्जाम फीस के नाम पर अवैध पैसों की उगाही कालेज के एक स्टाफ के द्वारा किया जा रहा है ऐसे में झारखंड छात्र मोर्चा ने इस मामले को लेकर कालेज प्राचार्य से मुलाकात की साथ ही जांच कर दोषी पर करवाई की मांग की है।
इनके अनुसार कालेज के तमाम छात्रों को एनुअल फीस की रकम ऑनलाइन जमा करवाना है , लेकिन कालेज के एक स्टाफ़ के द्वारा छात्रों को सुरक्षित पैसे जमा करवाने के नाम पर उनसे नगद रुपये लिए जा रहे हैं और प्रत्येक छात्र से अलग से 150 रुपये भी लिए जा रहे हैं , जिसका विरोध छात्रों ने किया है , झारखंड छात्र मोर्चा ने इस मामले को लेकर कालेज के प्राचार्य से मुलाकात की है साथ ही इस अवैध वसूली को बंद कर इसकी सम्पूर्ण जांच कर दोषी स्टाफ़ पर करवाई की मांग की है।