लोकेशन- ईचागढ़, सरायकेला
एंकर- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकङु प्रखंड क्षेत्र में महिनों से लचर बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं । बिजली को कभी 6 घंटा तो कभी दिन भर बिजली काट दिया जाता है । मंगलवार और बुधवार को दिन भर बिजली गायब रहा । इस समय तापमान सातवें आसमान पर पहुंच गया है , ऐसे समय में बिन बिजली घरों मे रहना दुभर हो गया है । वह भी इस समय मैट्रिक से लेकर डीग्री कालेजों तक मे परीक्षा हो रहा है । ऐसे समय में रात और दिन में भी बिजली आपूर्ति वाधित रहने से परीक्षार्थियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । उपभोक्ता लचर बिजली व्यवस्था को लेकर विभाग के प्रति काफी आक्रोशित है । बिजली कटौती से भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान है वही आनलाइन कार्य भी वाधित हो रहा है । वही उपभोक्ता खालीद अहम्मद ने बताया कि लचर बिजली आपूर्ति से हम परेशान हैं । परीक्षा के एन समय बच्चों का पढाई मे दिक्कत हो रही है । उन्होंने कहा की विभाग के जेइइ व मीस्त्री से बात करने पर वो बताते है कि क्षेत्र मे सिर्फ एक मेगावाट बिजली ही आपुर्ति किया जा रहा है, जिससे काट काट कर बिजली देना पड़ रहा है । कहा की तमाङ के उलीडीह ग्रीड से जब से बिजली आपूर्ति हो रही है तब से ही बिजली की समस्या देखने को मिल रहा है ।कहा की ईचागढ़ ,चौङा, तिरूलडीह आदि जगहों मे कभी बिजली आती भी है तो वोल्टेज नही के बराबर रहता है।