लोकेशन- ईचागढ़, सरायकेला
एंकर- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गायत्री चेतना केंद्र टीकर मे बुधवार को 24 कु़ंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । टीकर बुङी बांध से गाजे बाजे के साथ कलश गायत्री चेतना केंद्र लाकर कलश स्थापना के साथ पुजा पाठ किया गया । तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हवन व यज्ञ मे सैकड़ों जोङीयों ने आहुति देकर यज्ञ पिता व गायत्री माता से जगत कल्याण का कामना किया । वहीं महायज्ञ मे पुजा पाठ, संगीत, प्रवचन आदि कार्यक्रम रात तक चलेगा । गुरुवार को पुजा पाठ,यज्ञ व प्रवचन आदि के बाद हवन व पूर्णाहुति के बाद विसर्जन किया जाएगा । संयोजक दिवाकर गोप व मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्कार , प्रवचन ,यज्ञ आदि किया गया व रात्री सत्र को दीप यज्ञ , संगीत,प्रवचन आदि कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार गायत्री चेतना केंद्र मे इतना बङा आयोजन किया गया है । बताया की शांति कुंज हरिद्वार के विद्वान पुरोहितों द्वारा महायज्ञ सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की गुरूवार को पूर्णाहुति के बाद टोली विदाई कार्यक्रम के पश्चात विसर्जन किया जाएगा । उन्होंने कहा की मनुष्य मे देवत्व का उदय, नशा मुक्ति, विचार क्रांति के द्वारा ही किया जा सकता है और गायत्री परिवार लगातार इस क्षेत्र में प्रयासरत है.