केबुल टाउन स्थित निर्माणाधीन स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर परिसर में 18 हजार वर्गफीट से ज्यादा बड़ी प्रभु श्रीराम के चित्र की रंगोली बनाई जा रही है. इसका निर्माण तेजी से चल रहा है।

विदित हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसी के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के निर्माणाधीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में यह रंगोली बनाई जा रही है। इसके लिए कॉरपेट बिछाई गई है। रंगोली आर्टिस्ट विवेक मिश्रा द्वारा यह आकर्षक भगवन श्री राम की रंगोली बनाई जा रही है। इससे पहले विवेक मिश्रा द्वारा 3000 वर्गफीट में बिष्टूपुर राम मंदिर में रंगोली बनाई गई थी। 22 जनवरी को इस रंगोली को एलईडी स्क्रीन पर ड्रोन के माध्यम से सबको दिखाया जाएगा। उसी दिन शाम को को 11 हाज दीपों से दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। शाम में भजनों से मंदिर परिसर गुंजायमान होगा। इसके जरिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!