जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक के पास स्थित कंप्यूटर सॉल्यूशन नामक दुकान के गोदाम में सोमवार देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.

अगलगी की इस घटना में गोदाम में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर समेत अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. दुकान मालिक अभय तिवारी के अनुसार इस घटना में उन्हें लगभग 20 से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.वीओ- मालूम हो कि दो मंजिले बिल्डिंग में नीचे तल्ले में दुकान संचालित है और उपरी तल्ले में अभय तिवारी का परिवार रहता है. वहीं ऊपर में ही माता का एक मंदिर भी बना हुआ है. अभय तिवारी ने बताया कि सोमवार को वे लोग घर पर नहीं थे. पूरा परिवार बाहर गया हुआ था. उन्हें देर रात आग लगने की जानकारी मिली. सोमवार को ही उन लोगों ने एयरटेल फाइबर का नया कनेक्शन लगवाया था, उसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी, जो पूरे गोदाम में फैल गई. आसपास के लोगों ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची एक दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण जहां गोदाम में रखे कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण जल गए. वहीं, पास ही स्थित एक अन्य कमरे में भी आग की लपटें पहुंच गई जिस कारण घरेलु सामान जलकर राख हो गए.अभय तिवारी, दुकान मालिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!