संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल की नई शाखा बर्मामाइंस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री ममता प्रियदर्शी (जिला वन अधिकारी, पूर्वी सिंहभूम) , विशेष अतिथि श्री ए के गिरी ( ए. एस कंस्ट्रक्शन के एमडी), श्री हसन इमाम मलिक (टाटा स्टील खेल विभाग के प्रबंधक एवं हैंडबाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी), श्रीमती निर्मला बेरालिया (जिला शिक्षा पदाधिकारी,पूर्वी सिंहभूम), श्री शिव शंकर गिरी (रिटायर्ड सीनियर मैनेजर टाटा मोटर्स), श्री विक्रम सिंह चौहान, श्री अमित गिरी (एस आई‌ एस एस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी), श्री केदार गोस्वामी (रिटायर इंस्पेक्टर झारखंड पुलिस), कृष्ण पाल सिंह और एम के महापति (इंस्पेक्टर झारखंड पुलिस), विद्यालय संस्थापक अखिलेश्वर सिंह, विद्यालय की चेयरपर्सन लूसी सिंह, प्रबंधक श्री सुशील कुमार सिंह, सचिव श्री सौरव गिरी, एडमिन श्री के.सी भारती , ऑर्डिनेटर श्रीमती स्वाति झा ,कल्चरल हेड चुनकी कुमारी ,एवं वाइस कोऑर्डिनेटर सगुफ्ता गजल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। बच्चों ने पेड़ों का महत्व समझाते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया और पेड़ों को बचाने का संदेश दिया।श्री ए. के गिरी (ए एस कंस्ट्रक्शन के एमडी) द्वारा विद्यालय को पचास हजार की राशि भेंट स्वरूप दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाते हुए विद्यालय प्रांगण में 200 पेड़ लगाए गए। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!