चाईबासा: लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों की ओर से हर बार मतदाता जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जाता है। शुक्रवार को चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

Spread the love

अभी तक पूरे देश में लोकसभा का तीन चरण का मतदान हो चुका है और मतदान का प्रतिशत निराशाजनक है। ऐसे में निर्वाचन आयोग और स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन और विभिन्न संगठनों द्वारा चौथे चरण और बाकी के चरणों में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, सचिव नीरज सेंदवार, कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल और प्रमंडल उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में शहर के महुलसाई क्षेत्र से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके चेंबर के प्रतिनिधियों ने लोगों से 13 मई को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गई। अपील किया गया कि देश को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *