
वीओ 1…वहीं जितेंद्र सिंह ने कहा की जमशेदपुर में समस्या का अम्बार हैं,पिछले 10 सालो से पक्ष और विपक्ष जनता को बेकूफ़ बना रहें हैं, वर्तमान सांसद पर भी हमला बोला हैं,वहीं गर्मी में पानी की समस्या से जनता जूझ रहें और जनप्रतिनिधि चुप हैं, विकल्प के तौर पर जमशेदपुर के जनता के बीच आया हूँ,ग्रामीण क्षेत्र में लगातार दौरा चल रही हैं, नुकड़ सभा कर लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे, केबूल कंपनी पिछले कई सालो से बंद हैं,86 बस्ती के नाम पर लोगो को ठगने का काम किया जा रहा हैं, इतना बड़ा शहर में एक भी हवाई अड्डा नहीं हैं, जमशेदपुर में बहुत समस्या हैं, मैं यहाँ के हालत बदलने आया हूँ, टाटा कंपनी के मजदुरो को स्थायी करने का काम करेंगे आदि कई बातें कही।बाईट…. जितेंद्र सिंह प्रत्यासी निर्दलीय *रिपोर्ट….. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*