जमशदेपुर स्थित परिसदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर प्रेस वार्ता की गई

जमशदेपुर स्थित परिसदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान उन्होने जिला प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराते हुए विभिन्न कोषांगों के गठन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। बैलेट बॉक्स से मतगणना कराई जाएगी, सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराने को लेकर लगभग 10 हजार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होने कहा कि चुनाव की घोषणा के पश्चात ही 09 अप्रैल से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है हालांकि इस दौरान पूर्व में स्वीकृत विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता रहेगा लेकिन किसी नई योजनाओं का शिलान्यास या शुभारंभ की घोषणा अब नहीं की जाएगी । जिल में चुनाव चार चरणों में होगा । जहां प्रथम और द्वितीय चरण में घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव एवं मतगणना होगी वहीं तीसरे और चौथे चरण में धालभूम अनुमंडल में चुनाव एवं मतगणना होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *