जमशेदपुर में रामनवमी में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. रविवार को जिला प्रशासन शहर के अति संवेदनशील इलाकों में निरीक्षण करने निकली. इस दौरान आईजी अखिलेश कुमार झा और उपायुक्त विजया जाधव भी निरीक्षण करने निकले. आईजी अखिलेश कुमार झा की टीम में सिटी एसपी के विजय शंकर और ट्रेनी आईपीएस प्रवीण पुष्कर थे जबकि उपायुक्त की टीम में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन मौजूद रहे. दोनो टीमों ने मानगो के अति संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद बाल को आवश्यक निर्देश दिए. आईजी ने बताया कि रामनवमी को लेकर यह निरीक्षण किया जा रहा है. इसको लेकर जिले में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है वहीं ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ड्रोन से घर के छतों की निगरानी भी की जाएगी. जिनके घर को छत पर ईट पत्थर जैसा कुछ दिखाई देता है तो उन पर कार्रवाई भी को जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है. सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने जैसा कुछ भी पोस्ट होता है तो पोस्ट करने वाले पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा जिले से सभी डीएसपी और थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र ने निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.