आदिवासी मुंडा समाज की चुनाव न्यू सीतारामडेरा स्थित टिस्को कोऑपरेटिव सोसाइटी भवन में संपन्न

आदिवासी मुंडा समाज की चुनाव न्यू सीताराम डेरा स्थित टिस्को कोऑपरेटिव सोसाइटी भवन में संपन्न हुआ। रविवार को पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक मतदान किया गया। आदिवासी मुंडा समाज के चुनाव संचालन समिति ने चुनावी प्रक्रिया को विधिवत संपन्न कराने के लिए मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी और पूर्वी सिंहभूम जिला उरांव समाज के अध्यक्ष राकेश उरांव को चुनाओ पर्यवेक्षक नियुक्त किया। चुनाव में केंद्रीय कार्यकारिणी के 37 सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग गुप्त मतदान के द्वारा किया। केंद्रीय सदस्यों को आदिवासी मुंडा समाज जमशेदपुर के 14 शाखाओं के लगभग 4300 सदस्यों ने लोकतांत्रिक तरीके से मतदान किया। मुंडा समाज के मतदान में कुल 6 पदों के लिए मतदान किए गए। चुनाव के पूर्व नामांकन वापसी की तिथि तक कुल 4 पदों में उपाध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र के लिए आदित्यपुर के शैलेंद्र शामत , सहायक सचिव (ग्रामीण क्षेत्र), संजय कुमार मुंडा पोटका, सहायक सचिव (महिला) सीतारामडेरा की रोड बारी सामंत और सहायक कोषाध्यक्ष पद हेतु कीताडीह के अजय मुंडा निर्विरोध पहले ही चुने जा चुके थे।विधिवत चुनाव के उपरांत मतगणना का दौर चला और अंत में परिणाम की घोषणा की गई। रविवार के चुनाव का परिणाम के उपरांत आदिवासी मुंडा समाज की नवनिर्वाचित नई कमेटी में अध्यक्ष नंदलाल पातर, सचिव राज श्री नाग,कोषाध्यक्ष विकास मुंडा, उपाध्यक्ष(शहरी क्षेत्र) कृष्णा सांडिल,उपाध्यक्ष (ग्रामीण क्षेत्र) शैलेंद्र शांमत,उपाध्यक्ष(महिला) गीता सांडिल,सहायक सचिव (शहरी क्षेत्र) विकास सावंत एवं रोशन नाग,सहायक सचिव (ग्रामीण क्षेत्र) संजय कुमार मुंडा, सहायक सचिव(महिला)रोड बारी सामंत,सहायक कोषाध्यक्ष अजय मुंडा को चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!