आजसू पार्टी दारा आहुत विधान सभा घेराव कार्यक्रम जाने के क्रम में प्रखंड के दल्लादिली के सभा मे पहुंचें थे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो



आजसू पार्टी दारा आहुत विधान सभा घेराव को लेकर नगड़ी प्रखंड आजसू प्रखंड समिति के द्वारा सोमवार को प्रखंड के हजारों आजसू कार्यकर्ता विधान सभा घेराव के कार्यक्रम को लेकर ढोल नगाड़े बजाते दलादिली चौक में जुटे यहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया इस बीच कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई इससे बैरिकेटिंग टूट गयी बाद में आजसू कार्यकर्ता धरने पर बैठ गया और धरना सभा मे तब्दील हो गया सभा मे पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा जिस तरह सरकार राजधानी को पुलिस छावनी में तब्दील किया है यह बताती है सरकार बल पूर्वक जनता की आवाज़ को दबाना चाहती है आज सरकार जितना ताकत आवाज़ दबाने में लगाई है उतना अगर स्थानीय नीति, पिछडो को आरक्षण, नियोजन नीति,झारखंड के आंदोलनकारियों का सम्मान करने में लगती तो राज्य स्वावलंबी होता, प्रदेश सरकार के विरोध में नारे बाजी की मौके पर विधायक लंबोदर महतो,हटिया विधान सभा प्रभारी भरत काशी ने कहा कि प्रदेश सरकार की दोहरा नीति नहीं चलेंगी झारखंड के जनता को न्याय और सही विकास चाहता है तो सरकार को 1932 के खातियान तथा स्थानीय नीति ,स्थानीय भाषा लागू अन्यथा आजसू के सूप्रिमों सह केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में एक बार फिर झारखंड में उलगुलान आंन्दोलन किया जाएगा ।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में आजसू के मात्र दो विधायक और एक सांसद से हेमंत सरकार डर गयी ।अगर सरकार जल्द ही स्थानीय नीति लागू नहीं करेगी । तो जिला के हजारों कार्यकर्ता जोरदार आंदोलन करेंगी मौके पर नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार महतो ,विशाल कुमार महतो, प्रेम गोप , जलधर महतो, गुलरेज अंसारी, नवल किशोर महतो ,त्रिलोकी प्रसाद महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!