जमशेदपुर के गोलमुरी में कपाली निवासी सोनम परवीन को शादी के डेढ़ साल बाद ही दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी. अब सोनम के परिजन न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे है. इस मामले में सास रहमत खातून की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं इस मामले में आरोपी सफदर खान की गिरफ्तारी हो पाई है और ना ही उसके परिवार वालों की. मंगलवार को मृतिका के परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे. परिजनों ने बताया कि 7 मार्च 2020 को सोनम की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. 29 सितंबर को ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि सोनम ने फांसी लगा ली है. जब वे लोग घर पहुंचे तो देखा की सोनम के मुंह से झाग निकल रहा है और गले में भी चोट के निशान है. ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है. प्राथमिकी के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहा है और उन्हे धमकी दे रहा है. घटना को पांच माह हो चुके है, वे लोग तीन बार एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा चुके है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.