तमाड़ थाना ने 30 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार और दशमफॉल थाना ने अफीम और गांजा के साथ दो गिरफ्तार


रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
पुलिस ने रांची-टाटा रोड पर तमाड़ के रायडीह मोड़ के निकट एक मोटरसाइकिल पर लगभग 30 किलोग्राम गांजा लेकर जाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बुंडू में आयोजित प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आलोक में शनिवार शाम बुंडू डीएसपी अजय कुमार एवं तमाड़ थाना प्रभारी दिपक कुमार सशस्त्र बल के साथ एंटीक्राइम चेकिंग चला रहे थे कि एक सुपर स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दबोचा तो उनके पास से हैंड बैग में दो पॉकेट में लगभग 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपना नाम पप्पु यादव और सोनु पाल बताया। पप्पु यादव ग्राम –जगमलजोत,थाना-साहियाबाद, जिला- गाजीपुर (यूपी) एवं सोनु पाल ग्राम-खोजापुर, थाना-नौनहारा, जिला- गाजीपुर(यूपी) का निवासी है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने स्वीकार किया है कि वे उड़िसा एवं झारखंड के गांवों से कम दाम में गांजा खरीदकर ले जाते हैं और अपने शहर में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
दशम फॉल थाना पुलिस ने अफीम एवं गांजे के साथ दो को किया गिरफ्तार-
प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दाशम फॉल पुलिस ने घर में रखे अफीम एवं गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ग्रामीण एसपी ने बताया एसएसपी, रांची को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना प्रभारी विष्णुकांत एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बेसराडीह गांव में चमरा मुंडा के घर छापामारी कर लगभग 550 ग्राम सुखा अफीम एवं लगभग ढाई किलो गांजा बरामद किया गया। बेसराडीह गांव में ही छोटराय मुंडा के घर छापामारी कर लगभग एक किलो तरल अफीम एवं देवीलाल मुंडा के घर से लगभग एक किलो एक सौ ग्राम तरल अफीम बरामद किया गया। ग्रामीण एसपी ने बताया चम bhiरा मुंडा फरार होने में सफल हो गया।जबकि चमरा के घर पर ही खरीददारी करते विश्वनाथ उरांव के अलावे छोटराय मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Chamakta Bharat Content is protected !!