खिदमत-ए-खल्क तंजीम के सरपरस्त बने मोतीउल्ला, अब्बास को अध्यक्ष की जिम्मेदारी, सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जुगसलाई में संस्था का कार्यालय उदघाटित

Spread the love

जमशेदपुर: जुगसलाई की पुरानी सामाजिक संस्था नए जोश व उमंग के साथ कार्य करने को तैयार हो चुकी है. रविवार को जुगसलाई में संस्था का नए कार्यालय का जहां उदघाटन किया गया. वहीं संस्था ने नई कमेटी को भी विस्तार दिया गया. संस्था के सरपरस्त हजरत मौलाना मोतीउल्ला की अगुवाई में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा.
नई कमेटी पर एक नजर
सरपरस्त: हजरत मौलाना मोतीउल्ला हबीबी
अध्यक्ष: मो. अब्बास अंसारी
उपाध्यक्ष: मो. इरफान
सचिव: मो. तनवीर उर्फ राजू
सह-सचिव: अब्दुल हलीम उर्फ बाबू
कोषाध्यक्ष: जमाल अनवर अंसारी
विधि-सलाहकार: अधिवक्ता सैय्यद रहमतुल्ला व कमरुद्दीन
सक्रिय सदस्य: परवेज उर्फ तन्नू, आफताब आलम उर्फ पिंटू, मो. मुस्ताक, मो. जावेद अनवर अंसारी, मो. अफरोज, मोइनुद्दीन, मो. नाहिद.

संस्था का प्रमुख उद्देश्य
1. सरकार की योजनाओं को गरीब असहाय लोगों तक पहुंचाना.
2. पुलिस के अत्याचार से लोगों को बचाना.
3. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना.
4. जन कल्याण के कार्य करना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *